गूगल करेगा चाइल्ड पोर्न की सर्च (बहुत) मुश्किल
टोरंटो, प्रमुख सर्च इंजन गूगल और माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट पर बचों की अश्लील तस्वीरों की खोज को और कठिन बनाने के उपाय करने पर सहमत हो गए हैं।
इंटरनेट पर अश्लील तस्वीरों की खोज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक लाख से अधिक शब्दों पर अब कोई परिणाम नहीं आएगा। इसके साथ ही बचों की अश्लील तस्वीरों को ग़ैर क़ानूनी बताने वाला एक संदेश भी दिखाई देगा।
इन कंपनियों की इस पहल का ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने स्वागत किया है। कैमरन ने इस साल गर्मियों में इन कंपनियों से ऐसा करने की अपील की थी।
उन्होंने साथ चेतावनी भी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो इसके ख़िलाफ़ नया विधेयक लेकर आएंगे। जुलाई में कैमरन ने गूगल और माइक्रोसाफ्ट के सर्च इंजन बिंग से ऐसी अवैध तस्वीरों तक लोगों की पहुँच को कठिन बनाने के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए कहा था। क्लिक करें इंटरनेट पर सर्च करने वाले 95 फ़ीसदी लोग इन्ही दो इंजनों का सहारा लेते हैं।
इन कंपनियों को ऐसे इंतजाम करने की ज़रूरत है, जिससे बचों की अश्लील तस्वीरों की खोज करने पर कोई परिणाम नजऱ न आए। कैमरन ने कहा था कि इन कंपनियों को ऐसे इंतज़ाम करने की ज़रूरत हैं, जिससे अवैध तस्वीरों की खोज करने पर कोई परिणाम नजऱ न आए।
इसके बाद इन कंपनियों ने एक नया एल्गोरिद्म या सॉफ़्टवेयर को निर्देश देने वाली प्रणाली शुरू की है, जो कि बचों की अश्लील तस्वीरों की खोज को रोकता है। गूगल ने कहा है कि सरकार ने क्लिक करें खोज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कऱीब 139 शब्दों पर नो रिजल्ट दिखाने को कहा था। इसकी जगह अब ऐसे 13 हज़ार से अधिक शब्दों पर कोई परिणाम नजऱ नहीं आता है।
बहुत ही कम अवसरों पर एकता दिखाने वाली माइक्रोसाफ़्ट और गूगल इस मुद्दे पर मिलकर काम कर रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि बिंग पर भी ऐसे शब्द खोजने पर कोई परिणाम नहीं आएगा।
कंपनी ने कहा है कि बचों के शोषण से संबंधित सामग्री को कंपनी पहले से ही बर्दाश्त नहीं करती। गर्मियों से ही इस तरह की सामग्री तक पहुँच को और कठिन बनाया गया था।
ये दोनों कंपनियां सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट पर क्लिक करें इंटरनेट सुरक्षा पर होने वाले सम्मेलन में इस विषय पर अन्य कंपनियों को भी अपने साथ लेंगी।
Comments are closed.