आरसीएमपी ने टोरंटो कोकीन इम्पोर्ट मामले में तीन गिरफ्तार किए

imageटोरंटो,रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस और अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टीगेशंस की एक संयुक्त टीम ने टोरंटो के रहने वाले तीन लोगों से 70 किलोग्राम कोकीन बरामद की है। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन अधिकारियों ने मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पैकेज को संदिग्ध हालत में देखा। वह पैकेट इक्वाडोर से आया था और उसमें एक हाइड्रॉलिक पिस्टन था। ये पैकेट अमेरिकी एयरलाइन के माध्यम से टोरंटो जा रहा था। उसकी जांच के बाद से उसमें 70 किलो कोकीन की पुष्टि हुई।
उसके बाद पाया गया कि शिपमैंट टोरंटो जा रहा था। कस्टम अधिकारियों ने आरसीएमपी से संपर्क कर जांच में शामिल होने की अपील की। आरसीएमपी ने स्थानीय स्तर पर जांच कर कोकीन को कैनेडा में आयात करने वालों का पता लगाया जो कि इस कोकीन को प्राप्त करने का प्रयास कर रहे थे।
आरसीएमपी ने इस मामले में 44 साल के लिसबोआ, 45 साल के एकिनटोए एडेबी और 49 साल के माइक ओडह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें ब्रैम्पटन कोर्ट में भी पेश किया है। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे जुड़े अन्य लोग भी पकड़ में आएंगे।

टोरंटो में कर रहे थे खुल कर कारोबार
आरसीएमपी ने अपनी जांच में पाया है कि स्टेनवे और गुडमार्क प्लेस, टोरंटो में ये लोग काफी खुल कर ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने इनके बिजनेस ऑफिस और घरों पर एक साथ छापा मारा। ये काफी समय से इस तरह से ड्रग्स को कैनेडा में मंगवा रहा थे। इंस्पेक्टर डीन डिकसन ने बताया कि ये लोग युवाओं की जिंदगी को जोखिम में डालने के साथ ही कैनेडा की आर्थिकता को भी नुक्सान पहुंचा रहे थे।

 

 

You might also like

Comments are closed.