सिमी के निशाने पर थे मोदी, छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा
पटना/रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) और इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के पकड़े गए संदिग्ध सदस्यों उमेर सिद्दीकी, अब्दुल वाहिद ने कड़ी पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बोधगया विस्फोट की साजिश, हैदराबाद विस्फोट में शामिल आरोपियों को पनाह देने, नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश रचने की बात स्वीकार की है।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ में उमेर ने बताया कि मोदी पर हमले की योजना बनाई गई थी। ओबैदुल्ला उर्फ हैदर और बाकियों के साथ मोदी की कानपुर, अंबिकापुर और दिल्ली में होने वाली रैलियों की जगहों की रेकी की गई। उनके नक्शे बनाए गए थे। पुलिस के मुताबिक़, पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होने की वजह से हमले की योजना टाल दी गई। बकौल पुलिस, उमेर ने बताया कि वह पटना में हमला करने वालों का लीडर है।
राजधानी पुलिस ने अब तक सिमी से जुड़े 8 कथित आतंकियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि आरोपियों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी। मोदी की सभा के पूर्व आतंकियों ने कानपुर, दिल्ली और प्रदेश के अंबिकापुर जाकर रेकी की थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के कारण वे कामयाब नहीं हो पाए।
डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उमेर सिद्दीकी और अब्दुल वाहिद ने पूछताछ में अपने बाकी साथियों का नाम-पता बताया। राजधानी पुलिस, खुफिया विभाग की टीम ने एक-एक कर रोशन उर्फ जावेद, अब्दुल अजीज, अजीजुल्लाह, हैयात खान, मोईनुद्दीन, हबीबउल्ला को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अब तक आरोपियों से हुई पूछताछ में यह साफ हो गया है कि उमेर सिद्दीकी और इससे जुड़े सिमी संगठन के कई लोगों ने यहां एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी की थी, मगर पुलिस की पकड़ में आने के बाद उनकी साजिश नाकामयाब हो गई है।
उमेर सिद्धीकी ने पूछताछ में यह कबूला है कि बोधगया विस्फोट की साजिश उसी ने रची थी और उसने इस संबंध में पुलिस को हर बात बताई। पटना विस्फोट की भी जानकारी इसने कबूली है। उमेर ने फरार आतंकियों का हैदराबाद विस्फोट में शामिल होना कबूला है जिसकी पुष्टि एनआईए के रिकार्ड से भी होती है।
उमेर का संपर्क सिमी के बड़े पदाधिकारियों और इंडियन मुजाहिदीन से था और उनका अगला निशाना नरेंद्र मोदी थे। वह छत्तीसगढ़ माड्यूल के रूप में अपना अलग संगठन चला रहा था और सिमी के कार्यकर्ता उसे आमीर यानी चीफ के रूप में जानते थे।
छत्तीसगढ़ पुलिस की खुफिया शाखा तीन साल से इस संगठन से जुड़े उमेर सिद्धीकी और उसके साथियों की निगरानी कर रही थी। कुछ दिनों पूर्व निगरानी के दौरान विदेशी भाषा में भेजे गए संदेश के बारे में पुलिस को जानकारी हुई जिसमें नरेंद्र मोदी का जिक्र था। यह संदेश सामान्य नहीं था इसलिए छत्तीसगढ़ की खुफिया एजेंसी ने 17 अगस्त को आईबी को इस बारे में जानकारी दी थी।
इसके बाद 11 और 12 नवंबर को पुन: कुछ जानकारी मिली जो काफी महत्वपूर्ण थी। यह जानकारी नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के संबंध में थी। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर की शाम तक छत्तीसगढ़ के इंटेलीजेंस विभाग के एटीएस द्वारा जानकारियों को फॉलो करते समय कुछ संदिग्ध गतिविधियों और बाहरी व्यक्तियों के क्षेत्र में आने की भनक लगी और उमेर सिद्धीकी और उसके सात साथियों की गिरफ्तारी की गई।
एडीजी मुकेश गुप्ता ने बताया कि उमेर ने बताया कि पटना ब्लास्ट के 4 आरोपी हैदर अली उर्फ अब्दुला पिता मोह अलाम अंसारी, नूमान आलम उर्फ फिरोज पिता सुल्तान, तौफीक उर्फ आसिफ पिता तजमुल अंसारी और मुजीबुल्ला घटना के बाद राउरकेला से भागकर इसके पास आए थे। उन्होंने यहां लंबे समय तक रुकने के उद्देश्य से किराये का घर लिया था। उसमें रुकने की सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई थीं। रेड करने पर वे चारों व्यक्ति सामान छोडक़र फरार हो गए।
उमेर सिद्धीकी ने पूछताछ में बताया कि वह सिमी के सभी बड़े लीडर्स जैसे सफदर नागोरी, कमरुद्दीन नागोरी, आमीर परवेश (सभी मध्य प्रदेश जेल में बंद) और मोहम्मद अली, इरफान मसूरी (पश्चिम बंगाल) और इनामुर रहमान (जबलपुर के पास) और खंडवा जेल से फरार अबू फैजल से 2002 से संपर्क में रहा है।
Comments are closed.