देश की सरकार को मार गया लकवा : मोदी

narendra-modi-bahraich-rally-360लखनऊ, मोदी की विजय शंखनाद रैली करीब तीन घंटे देर से शुरू हुई। इसके लिए मंच पर जाते ही मोदी ने रैली में मौजूद लाखों लोगों से सार्वजनिक माफी भी मांगी। मोदी ने कहा कि किसी जरूरी वजह से उन्हें आने में देर हुई। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत पर्यटन से की और आगरा की जनता को बताया कि पर्यटन की कितनी अहमियत है दुनिया में। लेकिन, इसी बहाने उन्होंने यूपी की अखिलेश सरकार और केंद्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि आगरा में साफ पीने का पानी नहीं है। ऐसे में उन्होंने बताया कि गुजरात में मैंने ऐसी पाइप लाइन बनवाई है, जिसमें यूपी के सीएम अखिलेश अपने परिवार के साथ उस पाइप लाइन में मारुती 800 कार में आराम से गाड़ी चला सकते हैं।
आगरा में मोदी ने पानी का मुद्दा सही पकड़ा और कहा कि अखिलेश भी ऐसा कर सकते हैं। मैंने पाइप लाइन बनाई है, वे नहर बना लें लेकिन कम से कम कुछ काम तो करें।
मोदी ने केंद्र की यूपीए सरकार पर भी वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वभाव से बांटो और राज करो के फॉर्मूले पर काम करती है।

आगरा से भी आते हैं युवक
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे गुजरात में आगरा के युवक नौकरी करने नहीं आते थे। लेकिन, अब वे भी आने लगे हैं। मैंने जब एक नौजवान से वजह पूछी तो उसने कहा कि जीना भी मुश्किल और रोजमर्रा का गुजारा करना भी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को नौकरी देने के लिए इंडस्ट्री सेक्टर को बढ़ावा देना होगा।
मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा क्योंकि देश की सरकार को लकवा मार गया है।
कोयली की कमी से कारखाने बंद
मोदी ने कहा कि आगरा में कारखाने बंद पड़े हैं। इसकी वजह कोयले की कमी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोयला खाकर दिल्ली में बैठी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि फाइल खो गई है, लेकिन मैं तो कहता हूं कि पूरी सरकार ही खो गई है।

बेनी और खुर्शीद पर साधा निशाना
मोदी ने एक गड़े मुर्दे को जिंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पर तीर चलाए। मोदी ने कहा कि यूपी के एक केंद्रीय मंत्री ने एक एजनीओ के माध्यम से 70 लाख रुपये का गबन किया। फिर, यूपी के ही दूसरे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 70 लाख का गबन नहीं कर सकते वो, 70 करोड़ की बात होती तो मान जाता।

 

 

You might also like

Comments are closed.