अयोध्या में गोलियां चलवाना सही था: मुलायम
लखनऊ ,समाजवादी पार्टी की देश बचाओ, देश बनाओ रैली का आगाज हो चुका है। जैसा कि सपा दावा कर रही है, यहां करीब पांच लाख लोगों की भीड़़ जमा है।
कार्यक्रम में बदलाव करते हुए रैली के अध्यक्ष आजम खां को पहले बोलने के लिए बुलाया गया तो रामगोपाल यादव ने यह भी कह डाला कि मीडियावालों, दिखाइए कि हमारी रैली आगरा रैली से पांच गुना बड़ी है।
क्या बोला मुलायम ने
सपा सुप्रीमो ने मंच पर आते ही पहले तो जमकर आजम की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने खुलकर कह दिया कि मैं इस बार लोकसभा का चुनाव लडूंगा और मुझे मजबूती से संसद में भेजिए। उन्होंने लोगों से अपील की केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने में सपा की मदद करें।
मुलायम ने अपने जीवन का सार बताने के साथ-साथ मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप पर भी सफाई दी। मुलायम ने कहा कि हम मुस्लिमों की तरफदारी नहीं करते, उन्हें इंसाफ देते हैं।
मुलायम ने बाबरी मस्जिद विध्वंस पर भी सफाई देते हुए कहा कि वो देश की एकता का मुद्दा था। इसलिए हमने गोलियां चलवाईं थीं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अगर वो होता रहता, तो मुस्लिमों को लगता कि उनका कोई नहीं है। इसलिए मैंने उनकी रक्षा की। मुलायम ने कहा कि भाजपा के लोग अज्ञानी हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार भाजपाइयों की जमानत जब्त करवा दीजिए।
क्या बोला अखिलेश यादव ने
अखिलेश ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और मायावती को भी स्मारकों के निर्माण को लेकर कोसा। उन्होंने कहा कि जब देश को बचाने की बात आएगी या फिर जमीन से लड़ाई की बात आएगी, देश को समाजवादियों की ही जरूरत पड़ेगी।
अखिलेश ने लैपटॉप वितरण जैसी योजनाओं के लिए अपनी उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि हमारी पार्टी ने जो योजनाएं शुरू कीं, अब वे दूसरों के घोषणापत्र में भी नजर आ रही हैं।
अखिलेश ने सांप्रदायिक ताकतों को निशाने पर लिया। उन्होंने शेर वाले कमेंट पर मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शेर की बात गिनाते हैं। उन्हें बता दूं कि हमने शेर जरूर लिए पर उसकी एवज में कई जानवर भी दिए।
अखिलेश ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके प्रदेश से हमने जो शेर लिए हैं, उन्हें चंबल में रखेंगे। उनके लिए ऐसा कटघरा बनाया है कि वे उनसे बाहर निकल नहीं पाएंगे।
क्या बोला रामगोपाल यादव ने
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने जनता से अपील की कि वे मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार से यादा खतरनाक हैं सांप्रदायिक ताकते हैं। उन्हें हटाने के लिए लोगों को आजम, मुलायम और अखिलेश जैसे नेताओं को ताकत सौंपनी होगी।
रामगोपाल ने कहा कि देश में तमाम प्रदेश होंगे, लेकिन यूपी जैसी 80 सीटें कहीं नहीं हैं। यहां से मुलायम जी को प्रधानमंत्री बनाकर भेजिए।
कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री अलिखेश यादव और मुलायम सिंह यादव रैली स्थल जिले के इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड पर पहुंचे और आजम खां समेत कई नेताओं ने मुलायम को सम्मानित किया।
रैली के लिए लगाए गए विशालकाय स्टेज पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, जेल मंत्री राजेंद्र चौधरी के साथ अन्य नेताओं की फौज जमा है।
Comments are closed.