तेजपाल का लड़की पर केस वापस लेने का दबाव
नई दिल्ली। तहलका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल पर यौन शोषण मामले में एक और संगीन आरोप लगा है। खुद पीड़ित पत्रकार ने ये आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक तरुण तेजपाल ने उसपर और उसके परिवार पर केस बंद करने का दबाव बनाया। अपने बयान में पीड़िता ने लिखा है कि तेजपाल ने अपने परिवार के एक सदस्य को उसके घर भेजकर उसकी मां पर दबाव बनाने की कोशिश की। केस वापस लेने का दबाव डाला। ये भी पूछा कि केस वापस लेने के एवज में पीड़ित परिवार को क्या चाहिए।
यही नहीं, ये भी आरोप लगाया कि तेजपाल के पारिवारिक सदस्य ने उनसे केस के बारे में भी पूछा। तहलका की इस पीड़ित पत्रकार के मुताबिक ये घटना कल की है। आपको बता दें कि इससे पहले आज तरुण तेजपाल अपने पुराने रुख से पलट गए। गिरफ्तारी की तलवार सिर पर लटकती देख तलवार ने आज अखबारों को दिए इंटरव्यू में कहा कि दरअसल पीड़ित लड़की झूठ बोल रही है। और जो कुछ गोवा में हुआ उसमें सहमति थी। तेजपाल ने ये भी कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है।
तेजपाल का पीड़ित पर दबाव
22 नवंबर की रात को तेजपाल के परिवार के एक सदस्य ने मेरी मां के घर जाकर तेजपाल को बचाने की बात कही। इस शख्स ने दो बातें जाननी चाहीं, पहली ये कि मैं इस मामले में किससे कानूनी सलाह ले रही हूं और दूसरी बात ये कि मैं यौनशोषण की उस शिकायत के बदले क्या चाहती हूं जो मैं तेजपाल के खिलाफ तहलका प्रबंधन के सामने दर्ज करायी थी।
तेजपाल के परिवार के सदस्य के मेरी मां के घर जाने से मुझ पर और मेरे परिवार पर जबरदस्त दबाव बन गया है और हम बहुत ही बड़े आघात को महसूस कर रहे हैं। मुझे लगता है कि ये उत्पीड़न और धमकियों की शुरुआत है। मैं तेजपाल से जुड़े सभी लोगों से कहना चाहती हूं कि वे मेरे परिवार और मुझसे दूर रहें और मिलने की कोशिश न करें। पीड़ित पत्रकार से बातचीत करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन का कहना है कि मामला दबाने के लिए पीड़िता के परिवार पर दबाव डाला जा रहा है।
तहलका के अंदर हलचल
तहलका बलात्कार कांड के बाद पत्रकार रेवती लाल ने तहलका से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि जिस तरह इस मामले में मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी का रवैया रहा है वो वहुत आपत्तिजनक है। शोमा चौधरी के इस बयान को भी वो गलत मानती हैं कि इस केस में तरुण तेजपाल के कोई अलग पक्ष भी है।
कब घटी ये पूरी घटना
तहलका की महिला पत्रकार के साथ यौन शोषण का मामला 2 हफ्ते पुराना है। तहलका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल, मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी और दूसरे पत्रकार गोवा में थिंक 2013 समारोह के सिलसिले में मौजूद थे। यहीं पर 7 और 8 नवंबर को तेजपाल ने पांच सितारा होटल में महिला पत्रकार का यौन शोषण किया, क्या हुआ था गोवा में, क्या बीती थी उस महिला पत्रकार पर। तारीख 7 नवंबर 2013, मशहूर पत्रिका तहलका की पूरी टीम सालाना कार्यक्रम थिंक 2013 के लिए गोवा के पांचसितारा होटल में थी। थिंक कार्यक्रम में देश-विदेश की जानी मानी हस्तियों को शिरकत करनी थी। सब कुछ बेहद बड़े और शाही पैमाने पर हो रहा था।
लेकिन इस चमक-दमक के पीछे छिपी थी एक कड़वी सच्चाई। रोशनी के साए में पनप रहा था घना अंधेरा, जो देश के जाने माने खोजी पत्रकार तरुण तेजपाल के दिमाग में घर कर चुका था। जगमग और चकाचौंध से घिरे तेजपाल अपने जेहन में ऐसी साजिश का ताना-बाना बुन चुके थे। जिसके निशाने पर थी एक अबला महिला, वो पत्रकार जो तरुण तेजपाल को अपना आदर्श मानती थी, वो पत्रकार जिसने तेजपाल से पत्रकारिता का ककहरा सीखा था। वो पत्रकार जिसके लिए तहलका जैसे संस्थान का रूतबा बेहद ऊंचा था।
तेजपाल को आदर्श मानने वाली ये पत्रकार उनकी बेटी की उम्र की तो थी ही, उनकी बेटी की सबसे करीबी दोस्त भी थी। लेकिन 7 नवंबर की रात पांच सितारा होटल में जो कुछ हुआ उसने महिला पत्रकार के साथ-साथ पूरे देश को शर्मसार कर दिया। इस महिला पत्रकार को थिंक समारोह में शरीक होने पहुंचे हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो और उनकी बेटी की आवभगत का जिम्मा सौंपा गया था। महिला पत्रकार ने 7 नवंबर को पूरे दिन डी नीरो को गोवा घुमाया, इसके बाद वो सबको लेकर पांच सितारा होटल पहुंची।
इसी दौरान तरुण तेजपाल भी डी नीरो से मिलने उनके सुइट में पहुंचे, थोड़ी देर बाद तेजपाल और पीड़ित पत्रकार डी नीरो को गुडनाइट बोलकर वहां से निकले। महिला पत्रकार अब तक तेजपाल के इरादों से अनजान थी। दोनों लिफ्ट में चढ़े और लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही तेजपाल ने महिला पत्रकार को दबोच लिया। वो उसे बेतहाशा चूमने लगे, उसके कपड़े उतारने लगे। लड़की तेजपाल के हाव-भाव देखकर भौंचक्की रह गई, उसने विरोध किया। दुहाई दी कि वो उनकी बेटी की उम्र की है। बेटी की सबसे अच्छी दोस्त है। दोनों परिवारों की दोस्ती का भी हवाला दिया। लेकिन तेजपाल पर कोई असर नहीं पड़ा।
शराब के नशे में चूर तरुण पर हवस सवार थी, जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर रुकी और दरवाजा खुला। पीड़ित पत्रकार ने किसी तरह खुद के तेजपाल के चंगुल से आजाद किया और वहां से भागने लगी। हाथ आए शिकार को भागते देख तेजपाल ने उसके धमकी दी। अपनी नौकरी बचाए रखने का तुम्हारे पास ये सबसे आसान तरीका है। इसके बाद उसने टैक्सी ली और उस होटल पहुंची जहां वो ठहरी हुई थी। पीड़िता ने अपने तीन करीबी दोस्ती से इस हादसे का जिक्र किया। इसके बाद आधी रात को तेजपाल ने लड़की को एसएमएस भेजा, जिसमें लिफ्ट में हुई घटना का जिक्र था।
तारीख 8 नवंबर 2013, रात की वारदात के बाद अगला दिन ठीक गुजरा। पीड़ित पत्रकार ने अपना काम जारी रखा। 8 नवंबर की दोपहर में महिला पत्रकार रॉबर्ड डी नीरो, उनकी बेटी, वी एस नायपॉल, उनकी पत्नी विद्या नायपॉल और तेजपाल की पत्नी के साथ गोवा के राज्यपाल के निवास पर लंच के लिए पहुंची। इस दौरान पीड़ित ने तेजपाल की पत्नी को रात की घटना के बारे में कुछ नहीं बताया।
जब पीड़िता सबको लेकर पांच सितारा होटल लौटी तो तेजपाल ने उसे शाम के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। शाम को थिंक समारोह में डी नीरो और अमिताभ बच्चन का सेशन होना था। तय कार्यक्रम के मुताबिक सबने डी नीरो और अमिताभ बच्चन का सेशन अटेंड किया। सेशन खत्म होने के बाद पीड़ित अपने होटल रवाना हो गई, तभी उसे तेजपाल का एसएमएस मिला। साथ ही एक सहकर्मी का फोन भी आया। दोनों बार उसके से पूछा गया कि वो कहां है।
तेजपाल ने पीड़िता को पांच सितारा होटल आने को कहा, जहां थिंक समारोह हो रहा था। पीड़ित लौटकर आई तो तेजपाल ने कहा कि डी नीरो के कमरे तक ले चलो। पीड़ित को खटका हुआ, उसे बीती रात वाली घटना दोहराए जाने का डर हुआ। इतने में लिफ्ट का दरवाजा खुला, वो लिफ्ट में नहीं घुसना चाहती थी। लेकिन तेजपाल ने जबरन उसे लिफ्ट में खींच लिया। लिफ्ट में घुसते ही तेजपाल ने पैनल में लगे कई बटन दबा दिए ताकि लिफ्ट न रूके। लिफ्ट के भीतर एक बार फिर तेजपाल ने महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी, इस बार तेजपाल की बदसलूकी किसी मायने में बलात्कार से कम नहीं थी। पीड़ित ने किसी तरह खुद को तेजपाल के शिकंजे से छुड़ाया और वहां से भाग निकली। इस वारदात के तुरंत बाद उसने अपनी दोस्त को इसकी जानकारी दी। पीड़ित ने तेजपाल की बेटी और अपनी दोस्त से मुलाकात की और पूरी वारदात का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया।
कई दिन तक खुद से लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार पीड़ित ने तहलका की मैनेजिंग एडिटर सोमा चौधरी को ई-मेल लिखकर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की जानकारी दी। इसके बाद शोमा और तरुण तेजपाल ने भी ईमेल लिखा। इन्हीं में से कुछ ईमेल लीक होकर मीडिया में पहुंच गए और सारा मामला सबके सामने आ गया।
Comments are closed.