रिचमंड हिल काउंसिल शहर के विकास के लिए 52.6 मिलियन का निवेश करेगी
रिचमंड हिल,टाउन काउंसिल ने शहर के विकास के लिए 52.6 मिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है। काउंसिल ने 2014 के कैपिटल बजट को मंजूरी प्रदान करते हुए 223 प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग का प्रबंध कर दिया है।
इस निवेश और 223 प्रोजेक्ट्स से रिचमंड हिल का पूरा नक्शा ही बदल जाएगा। काउंसिल की बैठक में मेयर डेव बैरो ने कहा कि इस निवेश से हमारी कम्युनिटी का विकास काफी तेजी से होगा। कई प्रोजेक्ट्स के लिए काफी समय से इंतजार हो रहा था जो कि अब पूरा हो जाएगा।
प्रमुख प्रोजेक्ट्स में आईस पैड सैकफील्ड एरिना को एक प्रमुख मनोरंजन पार्क के तौर पर विकसित किया जा सकेगा। वहीं लेक विलकॉक्स पार्क को भी रीडिजाइन किया जा सकेगा। वहीं रिचमंड ग्रीन ईस्ट को सॉकर बबल के तौर पर विकसित किया जाएगा। कई कम्युनिटी और अन्य सर्विसेज का भी विस्तार किया जाएगा।
बजट का 15 प्रतिशत विकास प्रोजेक्ट्स के लिए 85 प्रतिशत वर्तमान सुविधाओं के रखरखाव के लिए सुरक्षित रखा गया है। ट्रांसपोर्टेशन मास्टर प्लान, कल्चरल प्लान, पार्कस प्लान, मनोरंजन प्लान, लाइब्रेरी सुविधा और अन्य कई तरह के प्रोजेक्ट्स भी पूरे किए जाएंगे।
Comments are closed.