पाक में वरिष्ठता नजरंदाज किए जाने से खफा जनरल का इस्तीफा

इस्लामाबाद,पाकिस्तान में सैन्य प्रमुख की नियुक्ति के एक दिन बाद अपनी वरीयता को नजरअंदाज किए जाने से खफा सेना के लेफ्टिनेंट जनरल हारून असलम ने इस्तीफा दे दिया। सरकार ने बुधवार को ही उनके दो कनिष्ठ अधिकारियों में से एक को सेना प्रमुख और दूसरे को वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी [सीजेसीएससी] का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल असलम ने अपना इस्तीफा रक्षा मंत्रालय को भेज दिया। वह निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी के विदाई समारोह में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शरीक नहीं हुए थे। कई हफ्तों की अटकलों के बाद गत बुधवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल रहील शरीफ को सेना प्रमुख और लेफ्टिनेंट जनरल राशिद महमूद को सीजेसीएससी के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया था।
असलम जनरल कियानी के बाद दूसरे नंबर के शीर्ष वरीयता वाले अधिकारी थे। उन्हें नजरअंदाज किए जाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे जल्द ही इस्तीफा दे देंगे।

You might also like

Comments are closed.