ड्रग्स तस्करी केस: विदेशी तस्करों का होगा प्रत्यर्पण!
चंडीगढ़,सात सौ करोड़ के सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट के सरगना जगदीश भोला के सनसनीखेज खुलासों ने पंजाब पुलिस की नींद उड़ा दी है। रैकेट से कैनेडा के कुछ नामी प्रमोटरों का नाम सामने आने के बाद पंजाब पुलिस अब इनके प्रत्यर्पण की तैयारी कर रही है। इस संबंध में पंजाब पुलिस जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक डॉजियर सौंपेगी।
जगदीश भोला से अब तक की पूछताछ में साफ हुआ है कि कैनेडा में बसे सरबजीत सिंह, निरंकार सिंह, हरबंस सिंह और दारा सिंह मठेडा के भोला से नजदीकी संबंध हैं, वे सब इस रैकेट की अहम कड़ी हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स की आवाजाही में इन लोगों की खास भूमिका रही है। पंजाब पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि दारा सिंह पंजाब में पिछले वर्ल्ड कप कबड्डी में कैनेडा की टीम के साथ पंजाब आया था।
अधिकारियों ने दारा सिंह की भोला से मुलाकात की आशंका जताते हुए कहा है कि इनके बीच नई डील भी तय हुई। भोला के कब्जे से पांच और मनिंदर सिंह औलख के कब्जे से मिले दो मोबाइल फोन की कॉल डिटेल ने पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।
पुलिस के इस आला अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पंजाब पुलिस उपरोक्त चारों की भूमिका की गहराई से जांच कर पुख्ता सुबूत तैयार कर रही है ताकि कैनेडा से इनके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो सके। अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को डॉजियर सौंपा जाएगा।
सिंह साहिबानों की मांग को नकारा
पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट में अकालीदल के नेताओं के शामिल होने के मामले को पांच सिंह साहिबानों ने भी गंभीरता से लिया है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने साफ कहा है कि ऐसे लोग सबको बदनाम करते हैं लिहाजा इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पांचों सिंह साहिबान ने बैठक के बाद पंजाब में नशे के चलन पर गहरी चिंता जताकर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, बादल ने ड्रग्स रैकेट की न्यायिक जांच से इनकार कर सिंह साहिबान की मांग को पूरी तरह रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। बादल ने पंजाब पुलिस की जांच को विश्वसनीय बताकर किसी अन्य जांच से इनकार किया है।
Comments are closed.