ब्रिटेन की सबसे शक्तिशाली एशियाई हस्ती बनीं मलाला

gty_malala_yousafzai_quote_ll_131004_wmainलंदन, पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई को ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली एशियाई हस्ती के रूप में सम्मानित करते हुए प्रतिष्ठित जीजी-2 लीडरशिप एंड डाइवर्सिटी पुरस्कार से नवाजा गया।
लड़कियों की शिक्षा की पैरवी करने पर पिछले साल अक्टूबर में मलाला को तालिबान ने सिर में गोली मार दी थी। मलाला ने लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज को पीछे छोड़ते हुए जीजी-2 की प्रभावशाली हस्तियों की सूची में पहला स्थान बनाया।
इस सूची में एशिया मीडिया एंड मार्केटिंग ग्रुप का नाम भी शामिल है। इस साल की शुरुआत में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित हुई मलाला को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीजी-2 हैमर अवार्ड मलाला और उनकी दो सहेलियों कायनात रियाज व शाजिया रमजान को प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार पाकिस्तान में अपने गांव में तालिबान शासन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए दिया गया।

You might also like

Comments are closed.