रिश्वत मामले में जरदारी के खिलाफ जारी हुए समन
इस्लामाबाद,रिश्वतखोरी के पांच मामलों में एहतिसाब अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को 9 दिसंबर को तलब किया है।
अदालत ने जरदारी के खिलाफ एक संदर्भ मामले की सुनवाई की और गवाहों को 9 दिसंबर को पोलो ग्राउंड मामले के गवाहों को तलब किया।
जस्टिस मोहम्मद बशीर और अन्य पर आधारित पीठ ने जरदारी के वकील को कौमी एहतिसाब ब्यूरो जरदारी के खिलाफ दायर संदर्भों की प्रतियां देने का फिर से निर्देश दिया।
सुनवाई के दौरान पूर्व कानून मंत्री अधिवक्ता फारूक एच नायक ने अदालत को भरोसा दिलाया कि मामले की अगली सुनवाई में पूर्व राष्ट्रपति पेश होंगे।
अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति को इस आधार पर आज की सुनवाई में पेश होने से छूट दे दी थी कि वह देश से बाहर हैं। उसने जरदारी को एक समन भेज कर मामले की अगली सुनवाई में पेश होने का निर्देश दिया।
पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ संदर्भों में एसजीएस, कोटेसना, एआरवाई, पोलो ग्राउंड और अर्सस शामिल हैं।
Comments are closed.