जिन्हें मुझ पर भरोसा नहीं हैं वे शिवसेना छोड़ सकते हैं: उद्धव
मुंबईः शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नाराज नेताओं के प्रति कड़ा रुख अपना लिया है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जिन नेताओं को उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं, वे बेशक पार्टी छोड़कर जा सकते हैं। शुक्रवार को मातोश्री में हुई नेताओं की बैठक से पहले ठाकरे ने यह बात कही।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे नहीं चाहते कि पार्टी में आस्तीन के सांप हो अत: जो नाराज हैं वे जा सकते हैं। ठाकरे ने पहले भी नाराज नेताओं के प्रति इस तरह का रुख अपनाया था। शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कुछ दिन पहले ठाकरे ने नेतृत्व को अप्रत्यक्ष रूप से कमजोर बताया था। जोशी एवं उद्धव के बीच उसी बात को लेकर अब तक मनमुटाव चल रहा है। इसके बाद पूर्व सांसद मोहन रावले ने एमएनएस के चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात को उद्धव के प्रति रावले की नाराजगी के रुप में देखा जा रहा है। तीसरे नेता रामदास कदम भी राज ठाकरे के संपर्क में होने की चर्चा है।
Comments are closed.