ब्रिटेन: शराबी ड्राइवरों की सूचना देने पर इनाम
ब्रिटेन,क्रिसमस पर बड़ी संख्या में होने वाले सडक़ हादसों को देखते हुए इस बार ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की ख़बर देने पर दो सौ पाउंड का इनाम देने का ऐलान किया है.एक मोटरवाहन संस्था ने पुलिस के इस अभियान की आलोचना की है.
रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब का कहना है कि पुलिस के इस अभियान को जिस तरह से लागू किया जा रहा है, उसमें कई समस्याएं हैं.वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के अभियान के तहत उस व्यक्ति को २०० पाउंड मिलेंगे, जिससे मिली जानकारी के आधार पर कोई ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाया जाता है. पुलिस का कहना है कि उम्मीद है कि इस अभियान से कई लोगों की जान बचेगी. पुलिस ने ये भी कहा है कि वो दोषी पाए जाने वाले ड्राइवरों के फ़ोटो जारी करेगी.
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस का कहना है कि बीते साल करीब ४००० लोगों की सांस का परीक्षण किया गया था और इनमें से ३०० ये टेस्ट पास करने में नाकाम रहे थे. इंस्पेक्टर ग्रेग जेनिंग्स ने कहा, हम अब भी लोगों से ये कहेंगे कि वो शराब पीकर गाड़ी चलाने से पहले इसके नतीजों पर विचार करें लेकिन अगर लोगों को अपने दोस्तों की चिंता हो तो वे हमें उनकी स्थिति और गाड़ी की जानकारी दे सकते हैं ताकि हम कार्रवाई कर सकें.
उन्होंने कहा कि ये इनाम उन १०,००० पाउंड में से दिया जाएगा जो पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने को रोकने के लिए अलग रखे हैं.
Comments are closed.