चीन के नियमों का पालन करें अमेरिकी एयरलाइंस
वाशिंगटन। अमेरिका ने अपनी वाणिज्यिक एयरलाइंस से कहा है कि वे चीन के नए वायु रक्षा क्षेत्र से होकर उड़ान भरने पर बीजिंग को सूचित करें। चीन द्वारा इस तरह की मांग किए जाने पर अमेरिका ने यह कदम उठाया है। हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि इस नए निर्देश का मतलब यह नहीं कि अमेरिका ने चीन के इस नए वायु रक्षा क्षेत्र की वैधता को स्वीकार कर लिया है।
अमेरिका का कहना है कि चीन का यह कदम उकसाने वाला है और इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी लिखित बयान में कहा गया है, प्रशांत क्षेत्र में समृद्धि, स्थिरता और सुरक्षा के लिए जरूरी है कि वहां उड़ान भरने और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक समुद्र और वायुक्षेत्र के प्रयोग की स्वतंत्रता हो। हम पूर्वी चीन सागर के ऊपर चीन द्वारा वायु रक्षा क्षेत्र बनाए जाने की २३ नवंबर की घोषणा को लेकर बहुत चिंतित हैं। चीन के निर्देश को चुनौती देते हुए अमेरिका अब भी उसके नए वायु रक्षा क्षेत्र के ऊपर अपने सैन्य विमानों को भेज रहा है।
Comments are closed.