बांग्लादेश में फिर शुरू हुआ ७२ घंटे का बंद

ढाका। आगामी आम चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगी दलों ने शनिवार से ७२ घंटे का राष्ट्रव्यापी बंद प्रारंभ कर दिया है। देश में हिंसक विरोध की समाप्ति के एक दिन बाद उनकी ओर से यह कदम उठाया गया है।
विपक्ष पांच जनवरी को होने वाला चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहा है। इसके अलावा हिरासत में लिए गए विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए अवामी लीग सरकार पर दबाव भी बनाया जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को सुबह होने से पहले ही बीएनपी के केंद्रीय कार्यालय पर छापा मारा और इसके प्रवक्ता कबीर रिजवी को गिरफ्तार कर लिया। बंद प्रारंभ होने पर विपक्षी कार्यकर्ताओं ने देशी बम से विस्फोट किया और ढाका में सडक़ों पर मार्च निकाला। बीएनपी के नेतृत्व वाले १८ दलों के विपक्षी गठबंधन द्वारा पहले आयोजित ७१ घंटे के बंद के दौरान ढाका के बाहरी क्षेत्र में हिंसा की सबसे अधिक घटनाएं हुई थीं। बीते एक सप्ताह में हिंसा में मरने वालों की संख्या २३ पहुंच गई है।

You might also like

Comments are closed.