तीन गुणा अधिक तेज स्पीड होने की वजह से हुआ न्यूयॉर्क ट्रेन हादसा

downloadन्यूयार्क। न्यूयॉर्क ट्रेन हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे की वजह ट्रेन का तीन गुणा अधिक स्पीड से होना थी। पिछले सप्ताह हुई इस दुर्घटना में में इसके चलते ट्रेन के ७ डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी।
’नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड’ के सदस्य अर्ल वीनर ने बताया कि रविवार को ब्रोंक्स में जब ट्रेन घुमावदार रास्ते से गुजर रही थी तब उसकी गति ३० मील यानी ४८ किमी प्रति घंटा होनी चाहिए थी। लेकिन ट्रेन की गति ८२ मील यानी १३१ कमी प्रति घंटा थी।
वीनर ने बताया, शुरुआती जांच रिकार्ड से पता चला है कि ट्रेन अपनी तय गति ४० मील प्रति घंटा की तुलना में करीब ८२ मील प्रति घंटे की रफ्तार से घुमावदार रास्ते से जा रही थी। जांचकर्ताओं को यह भी पता चला है कि हादसे से कुछ ही देर पहले ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई थी और ब्रेक का दबाव अचानक खत्म हो गया था।
करीब १०० से १५० लोगों को लेकर रविवार को जा रही इस ट्रेन के ७ डिब्बे स्थानीय समयानुसार सुबह ७ बज कर करीब २० मिनट पर अचानक पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और ६७ घायल हो गए थे। वीनर के अनुसार, घटना की जांच जारी है और चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

You might also like

Comments are closed.