यंग अचीवर: जर्मनी, कनाडा को मार दी ठोकर
मेरठ शहर के एक युवा वैज्ञानिक ने अपनी लगन और परिश्रम सेवैश्विक फलक पर पहचान बनाई है। ऊर्जा की बढ़ती खपत से लोगों को निजात दिलाने के लिए उसकी बनाई पावर सेविंग डिवाइस का 193 देशों में पेटेंट हुआ है। ऊर्जा संरक्षण की इस चमत्कारिक डिवाइस को अपना बनाने के लिए जर्मनी और कनाडा ने आफर दिया, लेकिन युवा वैज्ञानिक ने सभी को ठुकराकर अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।
एनएएस इंटर कालेज से १२वीं और उसके बाद सीसीएसयू से बीएससी करने वाले युवा वैज्ञानिक नितिन त्यागी ने एक ऐसी पावर सेविंग डिवाइस बनाई है, जो साठ फीसदी ऊर्जा की बचत करती है। जापान की थर्ड पार्टी की टेस्टिंग में उसके आविष्कार पर मुहर लग गई और उसका 193 देशों में पेटेंट हुआ है। इस पावर डिवाइस की मदद से इंडस्ट्रीज लोड, हैवी मोटर के लोड को चालीस से साठ फीसदी तक कम किया जा सकता है। इस पेटेंट के लिए जर्मनी की ओर से चार करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया, लेकिन नितिन ने उसे ठुकरा दिया, अब कनाडा विश्वविद्यालय से जुड़ी एक कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए नितिन को बुला रही है, लेकिन नितिन ने उसे भी ठुकरा दिया। पावर सेविंग डिवाइस के अलावा नितिन ने चूहे भगाने वाली एक डिवाइस का आविष्कार किया है। रैट रिपलेंट डिवाइस से अल्ट्रासोनिक तरंग निकलती हैं, जिसकी वजह से चूहे भागते हैं। नितिन ने एक और चमत्कारिक आविष्कार किया है, जिसा नाम उसने अभी पेटेंट भेजने की वजह से नहीं बताया। यह आविष्कार भी अपने आप में अनोखा है।
Comments are closed.