यूरोपीय संघ के साथ समझौता, यूक्रेन में प्रदर्शन जारी
कीव, ऐतिहासिक यूरोपीय संघ (यूरोपियन यूनियन) समझौते को खारिज करने की वजह से प्रशासन को सजा देने के लिए, एक लाख से भी ज्यादा यूक्रेनवासी कीव में एकत्र होकर शीघ्र चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं और राष्ट्रपति के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में दर्जनों पुलिसकर्मी तथा प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
प्रदर्शनों पर लगाई गई रोक का उल्लंघन करते हुए भीड़ ने क्रांति और गिरोह के साथ पद छोड़ों के नारे लगाए। कीव के इंडिपेन्डेन्स स्क्वायर में दर्जनों पुलिस कर्मी तैनात हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के प्रशासनिक कार्यालय की सुरक्षा के लिए लगाए गए धातु के अवरोधकों से कुछ दूर एक बुलडोजर भी चलाया।
प्रदर्शनकारी मुखौटे लगाए हुए थे। राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के कार्यालय के बाहर तैनात सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितरबितर करने के लिए धुएं वाले बम फेंके और स्टन ग्रेनेड (बेहोश कर देने वाले हथगोले) छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया।
कीव पुलिस की प्रवक्ता ओल्गा बाइलिक ने फोन पर बताया कि क्षड़पों में करीब १०० अधिकारी घायल हुए हैं। एक मेयर के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने ५० से ज्यादा प्रदर्शनकारियों का इलाज किया है।
यूक्रेन के अलग अलग शहरों में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है और प्रदर्शनकारी यूरोपीय संघ के साथ उस महत्वपूर्ण समझौते की मांग कर रहे हैं जिसे राष्ट्रपति ने आखिरी समय में खारिज कर दिया था। यूरोपीय संघ के साथ एक महत्वपूर्ण समक्षौते से राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के इंकार के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ भी जारी है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति विलनियस में संपन्न यूरोपीय संघ के सम्मेलन से एक महत्वपूर्ण राजनीतिक और मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही चले गए थे। अगर यह करार हो जाता, तो यूक्रेन यूरोपीय संघ के करीब आ जाता और मास्को से दूर हो जाता, जिसका इस पूर्व सोवियत देश के बाजार पर गहरा दबाव है।
Comments are closed.