थाइलैंड में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन में पांच मरे

बैंकाक। थाइलैंड में प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा की सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मांग को लेकर एक सप्ताह से जारी प्रदर्शन ने हिंसक रुख अख्तियार कर लिया है। प्रदर्शनकारियों और सरकार समर्थकों के बीच हुए संघर्ष और पुलिस की कार्रवाई में पांच लोग मारे गए हैं। जबकि एक अन्य घटनाक्रम में प्रदर्शनकारियों के चलते प्रधानमंत्री को पुलिस क्लब से भागने को मजबूर होना पड़ा। यहां वह रायटर को साक्षात्कार देने पहुंची थीं।
राजधानी स्थित रामखामहेंग यूनिवर्सिटी में शनिवार को प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया जो रविवार सुबह तक जारी रहा। डिप्टी पुलिस कमिश्नर जनरल वीरपांग शीवप्रिचा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में २१ वर्षीय छात्र और एक सरकार समर्थक सहित पांच लोगों की मौत हुई है। इस हिंसा में घायलों की वास्तविक संख्या अभी बताना मुश्किल है। हालांकि मीडिया रिपोर्टो में घायलों की संख्या ४५ बताई जा रही है। उन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में ग्रेनेड पाए जाने की खबरों से इन्कार किया है। जबकि सरकार समर्थित रेड शर्ट के नेता जाटूपार्न प्रोम्फान ने चार समर्थकों के मारे जाने का दावा किया है।
राजकीय भवन की ओर बढऩे की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के तीन गोले दागे। सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारी सभी मंत्रालयों पर कब्जा कर सरकारी कामकाज को पूरी तरह से ठप करना चाहते हैं। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को सरकारी टेलीविजन केंद्र थाई पीबीएस पर अपना नियंत्रण कर लिया जबकि एक अन्य समूह बैरियर तोडक़र गृह मंत्रालय में घुस गया।

You might also like

Comments are closed.