मोजांबिक का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी ३४ लोगों की मौत
विंडहोक। अंगोला जा रहा मोजांबिक एयरलाइन का एक विमान उत्तरपूर्व नामीबिया के ग्रीन पार्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी २८ यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई है।
नामीबिया पुलिस बल के उपायुक्त विली बांपटन ने कहा, शुक्रवार को खराब मौसम के कारण लापता हुए इस विमान का मलबा अंगोला- बोत्सवाना की सीमा के पास बवाबवाता नेशनल पार्क में मिला। उन्होंने बताया कि विमान पूरी तरह जली हुई अवस्था में मिला है। किसी भी यात्री के बचने की उम्मीद नहीं है। विमान एंब्रेयर एसए १९० ने शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दो बजकर ५६ मिनट पर मापुतो से अंगोला की राजधानी लुआंदा के लिए उड़ान भरी थी।
लेकिन कुछ ही समय बाद इसके नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। विमान के समय पर अंगोला नहीं पहुंचने के बाद इसके रास्ते में लापता हो जाने की अकटलें लगाई जा रही थीं।
नामीबिया की विमान जांच इकाई ने शुक्रवार दोपहर को लापता विमान की तलाश में अपने हेलीकॉप्टर भेजे थे। लेकिन मूसलाधार बारिश को देखते हुए इन्हें वापस बुला लिया गया।
Comments are closed.