ईरान पर नए प्रतिबंध न लगाए संसद: ओबामा प्रशासन
वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन ने अमेरिकी संसद [कांग्रेस] से अपील की है कि वह ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों को पारित न करे, क्योंकि इससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हाल ही में किया गया समझौता खतरे में पड़ जाएगा।
ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने पत्रकारों से बातचीत में उमीद जताई कि कांग्रेस इस पर अपना फैसला सुरक्षित रखेगी। अगर ईरान समझौते की शर्ते पूरी करने में विफल रहता है या उसके खिलाफ जाता है तो यह दबाव बनाने के काम आएगा। क्या राष्ट्रपति इस संबंध में विधेयक पर वीटो का इस्तेमाल करेंगे इस सवाल के जवाब में कार्ने कहा कि हम उसका मजबूती से विरोध करेंगे। इस मुद्दे पर कई सांसदों से चर्चा की जा रही है। हमारा मानना है कि नए प्रतिबंध पारित किए जाने से ईरान की तरह ही वे अंतरराष्ट्रीय साझीदार भी अविश्वास करने लगेंगे, जिन्होंने मूल प्रतिबंध तैयार किए थे। मौजूदा समय में नए प्रतिबंध पारित किए जाने से करने से मूल प्रतिबंध खोखला हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सांसदों के साथ बैठकों में हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि समझौते की शर्ते हमें नए अवसर उपलब्ध कराएंगी। इससे तेहरान पर ंव्यवहार बदलने का दबाव भी बढ़ेगा।
Comments are closed.