आसाराम की मुराद पूरी,होगा आयुर्वेदिक इलाज

 

जोधपुर : आसाराम की मांगी मुराद पूरी हो गई. उन्हें आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार के आरोपी आसाराम की अर्जी स्वीकार करके उन्हें आयुर्वेद इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दे दिया हैं. जस्टिस मनोज कुमार व्यास ने इस संबंध में आसाराम की ओर से पेश अर्जी पर जेल प्रशासन को नियमों के अलावा उन्हें आयुर्वेद चिकित्सा से इलाज कराने के आदेश दिए हैं.
इस संबंध में अदालत ने जेल अधीक्षक को उपस्थित होने के आदेश दिए थे और जेल अधीक्षक अदालत में पेश होकर बताया कि जेल नियमों में आयुर्वेद से इलाज कराने का प्रावधान नहीं है. इसलिए उनकी त्रिनाडी शूल बीमारी का उपचार आयुर्वेद से नहीं कराया गया है.
अदालत ने पीडि़ता की ओर से पेश उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें पीडि़ता के परिजनों से आरोपियों के बीच हुई फोन पर बातचीत की कॉल डिटेल मांगी गई थी. अदालत ने इस याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था और आज इसे खारिज कर दिया. इसी अदालत में कल आरोपियों की पेशी भी है.
गौरतलब है कि इस मामले में आसाराम के अलावा उसका मुख्य सेवादार शिवा, रसोईया प्रकाश, छिंदवाड़ा गुरुकुल के संचालक शरद चंद्र और छात्रावास की वॉर्डन शिल्पी को भी आरोपी बनाया गया है. ये सभी गिरफ्तार है और जेल में बंद हैं.

You might also like

Comments are closed.