कानून कर वंचकों को पकड़ेगा : चिदंबरम
हैदराबाद ! कर वंचकों को आखिरकार कानून द्वारा पकड़े जाने की चेतावनी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि कर नहीं जमा कर पाने वालों को स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना (वीसीईएस) का लाभ उठाना चाहिए, जिसकी आखिरी तिथि 31 दिसंबर है। उन्होंने कहा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है। यहां वीसीईएस पर आयोजित एक वार्ता सत्र में व्यवसायियों, करदाताओं और कर पेशेवरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 17 लाख लोग सेवा कर के तहत स्वैच्छिक तौर पर पंजीकृत हैं, जबकि सात लाख ने ही कर जमा किए हैं।
उन्होंने कहा, बाकी ने या तो कभी कर जमा नहीं किए हैं या कर जमा करना बंद कर दिया है। आप एक सप्ताह, एक महीना, एक साल या कुछ साल के लिए बच सकते हैं लेकिन आखिरकार कानून आपको धर लेगा। उन्होंने कहा, आज हम आपको वैध होने का एक मौका देना चाहते हैं। मैं इससे बेहतर और उदार अवसर के बारे में नहीं सोच सकता हूं। ऐसी योजना अगले 20 सालों में दुबारा नहीं आ सकती है। वित्त मंत्री ने कहा कि जिन लोगों पर अक्टूबर 2007 और दिसंबर 2012 के बीच सेवा कर की देनदारी बनती है, उन्हें अब बकाया कर जमा कर देना चाहिए। उन पर कोई याज या जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। वे कम से कम 50 फीसदी 31 दिसंबर तक और शेष जून 2014 तक जमा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कर जमा नहीं करने वाले 15 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। वे ग्राहकों से कर वसूल कर लेने के बाद भी सरकार को 50 लाख रुपये का भुगतान नहीं कर पाए थे। उन्होंने विभाग को सलाह दी कि वे वीसीईएस के तहत सभी घोषणापत्रों को स्वीकार करें। कोशिश करें कि कम से कम घोषणापत्र खारिज हो। उन्होंने कहा कि अब तक 9,000 घोषणापत्र मिले हैं और सिर्फ 107 को खारिज किया गया है और उनकी भी जांच अधिकारियों की एक समिति करेगी। सत्र में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जे.डी सीलम और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
Comments are closed.