मोहन रावले विषय हमारे लिए खत्म : उद्धव
मुंबई. शिवसेना को दलालों की पार्टी बतानेवाले मोहन रावले पर मंगलवार को पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आखिर प्रतिक्रिया दी और कहा कि शिवसेना के लिए रावले का विषय अब खत्म हो गया है। रावले ने सोमवार को उद्धव व उनके पीए मिलिंद नार्वेकर पर हमला बोलते हुए कहा था कि शिवसेना पहले जैसी पार्टी नहीं रही है। अब वह दलालों की पार्टी बन गई है। रावले के इन आरोपों से शिवसेना में हलचल मच गई थी।
फौरन उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का फरमान मातोश्री से जारी किया गया। रावले को पार्टी से निकाले जाने की घोषणा पार्टी प्रवक्ता संजय राऊत ने की थी। हालांकि उद्धव की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया था। मंगलवार को उद्धव ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि शिवसेना के लिए रावले का विषय समाप्त हो गया है। रावले दक्षिण मध्य मुंबई की लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं।
पार्टी में गिरती साख से वे नाराज थे। पिछले लोकसभा चुनाव में केंद्रीय राज्यमंत्री मिलिंद देवड़ा के सामने चुनाव हार गए थे। चर्चा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद कम थी। रावले ने हाल में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात करके उद्धव के नेतृत्व को चुनौती दी थी। चर्चा है कि वे मनसे में शामिल होंगे।
Comments are closed.