बिहार में नक्सलियों ने किया तांडव,आठ पुलिसकर्मियों की ली जान
पटना. औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में नवीनगर-टंडवा पथ पर माओवादियों ने लैंड माइन ब्लास्ट कराकर आठ पुलिसकर्मियों की जान ले ली। शहीद जवानों में टंडवा के थाना प्रभारी, सैप के छह जवान और एक गृहरक्षक शामिल हैं। टंडवा थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस दल के साथ नवीनगर क्षेत्र में सर्किल इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार की अध्यक्षता वाली बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे।
टंडवा-नवीनगर पथ पर पुलिस जीप जैसे ही शंकरपुर उत्तर कोयल नहर पुल के समीप पहुंची बारूदी सुरंग विस्फोट कर गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप पर सवार सभी सात पुलिसकर्मियों के शव 200 मीटर तक बिखर गए। विस्फोट से शवों के इतने टूकड़े हो गए कि उन्हें पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था।
स्थानीय लोग बताते हैं कि विस्फोट की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक साफ सुनाई दी। नक्सलियों ने दिन के उजाले में शाम साढ़े चार बजे से पांच बजे के बीच घटना को अंजाम दिया। विस्फोट में खराब हो चुके हथियार को नक्सली अपने साथ नहीं ले गए। मौके से पुलिसकर्मियों के पांच क्षतिग्रस्त हथियार बरामद हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीजी विधि व्यवस्था एसके भारद्वाज, आईजी पटना सुशील खोपड़े, आईजी ऑपरेशन अमित कुमार औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। जिले के एसपी उपेन्द्र शर्मा टंडवा पहुंच गए हैं। एडीजी मुख्यालय व पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने सात पुलिसकर्मियों के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस तरह की वारदात के बाद पुलिस जो कार्रवाई करती है वो की जा रही है।
औरंगाबाद, गया, रोहतास समेत सभी सीमावर्ती जिलों को सर्तक किया गया है। बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने लैंड माइन विस्फोट कराकर स्कॉर्पियो गाड़ी उड़ा दी थी। जिसमें 7 लोग मारे गए थे। इसके बाद यहां के पुलिस कप्तान दलजीत सिंह को बदलकर उपेन्द्र शर्मा को कमान दी गई थी।
Comments are closed.