तीन राज्यों में बीजेपी का कमल खिला, दिल्ली में ‘आप’ ने बिगाड़ा खेल
नई दिल्ली: 2013 के विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी भारी बहुमत से जीतती दिख रही है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस के मुकाबले काफी आगे निकल चुकी है। जबकि राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। दिल्ली में इस पार्टी ने कांग्रेस का बंटाधार करते हुए बीजेपी का भी खेल बिगाड़ दिया है। हालांकि यहां बीजेपी फिलहाल सबसे बड़ी पार्टी दिख रही है जबकि आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी इस वक्त आगे चल रही है।
राजधानी दिल्ली में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 26 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य के खाते में 2 सीटें जाती हुई दिख रही है। दूसरी तरफ राजस्थान में बीजेपी रुझानों में 157 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 23 सीटों पर आगे है, अन्य के पक्ष में 19 सीटें जाती हुई दिख रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी यहां रुझानों में 155 और कांग्रेस 64 सीटों पर आगे दिख रही है। यहां अन्य के पक्ष में 11 रुझान दिख रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 45 और कांग्रेस 43 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य के खाते में 2 सीटें दिख रही है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ था। प्रदेश की कुल 70 सीटों के लिए 810 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 11 नवंबर को नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ जिसके लिए 143 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। दूसरे चरण में 19 जिलों के 72 विधानसभा सीटों के लिए 19 नवंबर को मतदान हुआ। इसके लिए 843 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 199 के लिए एक दिसंबर को मतदान हुआ था। यहां कुल 2,087 प्रत्याशी मैदान में हैं।
चुरू निर्वाचन क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार का निधन हो जाने के कारण यहां चुनाव टाल दिया गया, वहां 13 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता वसुंधरा राजे के अलावा राज्य कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गुर्जर नेता प्रह्लाद गुंजल और नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मीणा समुदाय के नेता किरोड़ी लाल मीणा आदि प्रमुख उम्मीदवार हैं। कांग्रेस और भाजपा ने सभी 200 सीटों पर जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 150 और बसपा 100 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
प्रदेश में 51 जिलों की 230 विधानसभा क्षेत्रों में एक चरण के तहत 25 नवंबर को मतदान हुआ जिसके लिए 2586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरी तरफ मिजोरम में मतों की गिनती सोमवार को होगी।
Comments are closed.