टैक्स फ्राड स्कीम तहत दोषियों को हो सकता है 750 डॉलर का जुर्माना एवं कैद

क्यूबिक , क्यूबिक के गोल्ड प्रोसेसिंग सेक्टर में कथित तौर पर टैक्स फ्राड स्कीम संबंधी काम कर रहे लोगों को जुर्माने के रूप में 750 मिलियन डॉलर देने पड़ सकते हैं और पांच सालों तक कैद भी काटनी पड़ सकती है।
यह खुुलासा रेवेन्यू क्यूबिक की जांच के दौरान हुआ। एजंसी को इस बारे जानकारी जांच संबंधी रूटीन कार्यवाई को अंजाम देते समय लगी। जून 2011 में एजंसी ने मार्च 2008 से अगस्त 2010 बीच हुए ईवेंट्स की हकीकत का पता लगाने के लिए प्रोजेक्ट कैरट शुरू किया। रेवेन्यू क्यूबिक के वक्ता स्टीफन डयोन ने बताया कि मांट्रियल स्थित रिफाइनरी एवं रिटेलर किटको मैटल्स, 11 कार्पोरेशनों और उनके डायरेक्टर्स के खिलाफ सांझे तौर पर 1,920 चार्जिस बने हैं। डयोन ने बताया कि यह सब झूठी कारोबारी गतिविधियों से संबंधित हैं जिनको अवैध तौर पर रिफंड हासिल करने के लिए जाली इनवायसिस का इस्तेमाल द्वारा अंजाम दिया गया। डयोन ने कहा कि जो इस तरह की स्कीम में शामिल थे उनको सोने की बिक्री पर प्रोविंशियल और फैडरल सेल्स टैक्स अदा न करके अपनी जेबें भरने की और ज्यादा ध्यान दिया। डयोन ने बताया कि शुद्ध सोने पर कोई टैक्स नहीं है पर सोने का आभूषणों और अन्य उत्पादों पर टैक्स लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि सोने के होल्सेलर व्पारी सोने की ईंटें या बिस्कुट रिटेलरों को बेचते हैं और वह बाद में बिस्कुटों को आभूषणों का रूप देते हैं और फिर बनता टैक्स क्रेडिट इक्_ा करते हैं।

You might also like

Comments are closed.