छ सप्ताह के लिए संसद की कार्यवाई उठाई गई
ओटवा , मंगलवार को मैंबर्स ऑफ पार्लीमेंट शड्यूल के तीन दिन पहले ही संसद की कार्यवाई उठाने के लिए सहमत हो गए। अब संसद की कार्यवाई 27 जनवरी, 2014 को फिर से शुरू होगी। हाउस ऑफ कॉमन्स की कार्यवाई का इस तरह जल्द उठाया जाना अलग कार्य है पर सरकार के हाउस लीडर पीटर वेन लोन ने बताया कि आज हाउस ऑफ कामन्स की कार्यवाई उठाने पर सर्बसंम्मति बनी हुई थी। हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर ऐंड्रयू शीयर ने मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या वे ऐसा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं तो एमपीस ने एक सुर में हां कहा।
उल्लेखनीय है कि प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर पर विरोधी पक्ष के नेता टौम मल्केयर मंडेला की अंतिम रस्मों में भाग लें और उनको श्रद्धांजली देने के लिए दक्षिण अफरीका के लिए रवाना हो गए और लिबरल नेता जस्टिन टरूडो इस फैसले के समय संसद में ही मौजूद थे।
Comments are closed.