ऑडिटर जनरल की रिर्पोट के बाद ओपीजी ने की 3 ऐगजेक्टिवस की छुट्टी

ओंटारियो ,ओंटारियो पावर जेनेरेशन द्वारा अपने दो वाइस प्रेजीडेंटस एवं एक चीफ फाइनांशियल अधिकारी को मंगलवार को नौकरी से निकाल दिया है। यह कारवाही ऑडिटर जनरल द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के बाद की गई है। ऑडिटर जनरल द्वारा अपनी रिर्पोट में इन अधिकारियों को खुली तनख्वाहें, पेंशनों, बोनस आदि दिये जाने पर किंतू किया था। ऑडिटर जनरल बोनी लिजि़क ने अपनी रिर्पोट में कहा था कि ओपीजी पर मुआवजे संबंधी पैकेज सिविल सर्विसिज के मुकाबले कहीं अधिक खुलदिली से दिये जाते हैं और इस का असर विद्युत की कीमत पर भी पड़ता है। ओपीजी बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के चेयर जेक ईपीपी ने कहा कि यह खोजें बहुत ज्यादा सकारात्मक नहीं हैं पर यह ओपीजी में तबदीली लाने के लिए काफी सहयोग देंगी। ओपीजी द्वार अमले में 8.5 प्रतिशत का कटौती की गई है पर उच्च आय वाले अपने ऐगजेक्टिवों की संख्या एवं सीनियर मैनेजमेंट ग्रुप में 2005 से लेकर अब 60 प्रतिशत वृद्धि कर ली गई है। इन अधिकारियों को दी जा रही तनख्वाहें ओंटारियो पब्लिक सर्विस के अधिकारियों से भी ज्यादा हैं और ओपीजी के कई अधिकारी तो डिप्टी मंत्रियों से भी अधिक कमाई करते हैं। इन के पांच एगजेक्टिव तो साल की 180,000 डॉलर से 760,000 डॉलर पेंशन के हकदार भी होंगे।
इस मौके प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव नेता टिम हुडक ने कहा कि इसीलिए इसमें कोई हैरानी नहीं है कि हाईड्रो बिल इतने अधिक क्यों आते हैं। इस से लिबरल पार्टी को सेक भी लग रहा है। एनडीपी ने कहा कि ओंटारियो निवासियों को इसीलिए पूरे कैनेडा में सबसे ज्यादा बिजली के बिल अदा करने पड़ते हैं।

 

You might also like

Comments are closed.