यूक्रेन में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई धक्केशाही के कारण कैनेडा चिंतित : हार्पर
ओटवा, प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर का कहना है कि यूक्रेन में फैली अस्थिरता के कारण कैनेडा काफी चिंतित है। बुधवार सुब्ह जारी एक ब्यान में हार्पर ने कहा कि शांति के साथ प्रदर्शन कर नहे लोगों के खिलाफ दंगा रोरू पुलिस का इस्तेमाल करना गैर संविधानिक है। हार्पर का ब्यान उस समय आया जब बुधवार को यूक्रेन के कीवज़ सेंट्रल स्कूेयर में शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए दंगा रोकू पुलिस का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान हुए टकराव में कई व्यक्ति जख्मी हो गए। यह रोष प्रदर्शन पिछले माह तक शुरू हुए जब राष्ट्रपति विक्टर येनूकोविच ने एक ऐसे करार से हाथ पीछे खींच लिया था जिस से पूर्व सोवियत रिपब्लिक के यूरोपियन यूनियन के एक साथ आर्थिक संबंध और खराब हो सकते हैं।
हार्पर का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय भाइचारे को उम्मीद है कि यूक्रेनियाई अधिकारी अपने नागरिकों की हिफाजत करेंगे और उनके अधिकारों का आदर करेंगे। इस में अपने विचार खुल कर व्यक्त करने का अधिकार भी शामिल है। दक्षिण अफरीका के मरहूम नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की अंतिम रस्मों में भाग लेने के लिए प्रीटोरिया, दक्षिण अफरीका गए हुए हार्पर ने यह चेतावनी दी है कि एक सोच वाले यूक्रेेन में चल रही गड़बड़ी पर बारीकी से नजर रखेंगे एवं सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल के वक्त में कैनेडा यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है और उनके अधिकारों के साथ हो रही छेड़छाड़ एवं धक्केशाही का हर हाल विरोध करेगा।
Comments are closed.