कश्मीर की वजह से भारत-पाक के बीच होगा चौथा युद्ध : शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का राग छेड़ दिया है। इस बार उनका कहना है कि कश्मीर की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी वक्त चौथा युद्ध हो सकता है। कश्मीर मुद्दे के जल्द से जल्द हल निकालने की बात कहने के अलावा शरीफ ने कहा कि वह अपने जीते जी कश्मीर को भारतीय प्रभाव से मुक्त देखना चाहते हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने शरीफ के बयान के हवाले से इस बात की खबर दी। उधर, शरीफ के ऑफिस ने इस खबर का खंडन किया है।
कश्मीर बनेगा युद्ध की वजह
डॉन ने पाक अधिकृत कश्मीर में ‘आजाद जम्मू एंड कश्मीर काउंसल’ के दौरान शरीफ के बयान का हवाला देते हुए लिखा, कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक फ्लैशपॉइंट की तरह है और इसकी वजह से दोनों देशों के बीच किसी भी वक्त युद्ध छिड़ सकता है। इसके अलावा शरीफ ने भारत पर यह आरोप भी लगाया कि उसने ही पाकिस्तान को हथियारों की होड़ में घसीटा। शरीफ ने कश्मीर से जुड़े मुख्य मुद्दों पर गौर करने में भारत सरकार द्वारा विरोधाभासी रुख अपनाने पर अपनी निराशा भी जाहिर की। शरीफ ने कश्मीर मुद्दे के जल्द से जल्द हल की मांग करते हुए कहा कि उनका सपना भारतीय कश्मीर को आजाद देखने का है और उन्हें उम्मीद है कि यह उनके जीते जी हो जाएगा।
सरकार ने किया खंडन
डॉन की इस रिपोर्ट का पाकिस्तान सरकार ने खंडन किया है। नवाज शरीफ के ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री की राय यह है कि पाकिस्तान और भारत के बीच किसी भी विवाद के मुद्दे का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकलना चाहिए। बयान में कहा गया कि शरीफ ने कभी भी इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया और यह खबर बेबुनियाद, गलत और द्वेषपूर्ण मंशा पर आधारित है। गौरतलब है कि शरीफ के ऑफिस ने मंगलवार रात एक बयान में ‘आजाद जम्मू एंड कश्मीर काउंसल’ में भारत-पाक रिश्तों को लेकर शरीफ के संबोधन के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन इसमें कश्मीर मुद्दे के कारण युद्ध होने संबंधी टिप्पणी के बारे में कोई जिक्र नहीं किया था।

 

You might also like

Comments are closed.