चीनी प्रेजिडेंट एशियन ऑफ द इयर

पेइचिंग : सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे को २०१३ का ‘एशियंस ऑफ द इयर’ चुना है और दोनों नेताओं से चीन और जापान के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए बातचीत करने की अपील की है।
दक्षिण-पूर्व एशिया के इस प्रतिष्ठित दैनिक ने कहा, ‘एशिया में इस समय इन दोनों नेताओं पर ही सबसे बडी जिम्मेदारी है। इन जिम्मेदारियों में अपनी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, वैश्विक हितों की रक्षा और एशिया की समृद्धि की राह दिखाने वाली शांति का संरक्षण करना शामिल है।’
दोनों देशों के बीच इस समय पूर्व चीन सागर में द्वीप समूहों के अधिकार को लेकर तनाव बना हुआ है। यह विवाद पिछले साल से लगातार बढ़ता चला गया है। म्यामार के सुधारवादी राष्ट्रपति थीन सीन को पिछले साल स्ट्रेट्स टाइम्स का पहला ‘एशियन ऑफ द इयर’ चुना गया था।

You might also like

Comments are closed.