मलाला को संयुक्त राष्ट्र ह्यूमन राइट अवॉर्ड

वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र पिछले साल तालिबान हमले में बची महिला शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रही पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई को संयुक्त राष्ट्र ने २०१३ ह्यूमन राइट अवॉर्ड से नवाजने का ऐलान किया। हर पांच साल में दिया जाने वाला यह अवॉर्ड ह्यूमन राइट के क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियों के लिए दिवंगत नेल्सन मंडेला सरीखी हस्तियों को दिया जा चुका है। इससे पहले यह अवॉर्ड एमनेस्टी इंटरनैशनल और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर को दिया गया था।
हाई कमिश्नर ऑफ ह्यूमन राइट के ऑफिस (ओएचसीएचआर) ने एक बयान में कहा, ‘यह अवॉर्ड उपलब्धियों को ना सिर्फ लोक मान्यता देने का एक मौका है, बल्कि यह दुनिया भर में ह्यूमन राइट की रक्षा करने वालों को साफ संदेश देता है कि इंटरनैशनल कम्यूनिटी सभी के लिए मानवाधिकार को बढ़ावा देने के उनके अथक प्रयासों के लिए आभारी है और सपोर्ट करता है।’

You might also like

Comments are closed.