भारतीय टैक्सी ड्राइवर को रेप के आरोप में छह साल जेल
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर को शराब के नशे में चूर स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में छह साल कैद की सजा सुनाई गई है। काउंटी कोर्ट की जज वेंडी विलमोथ ने कहा कि नितिन राणा ने १७ वर्षीय छात्रा को उस समय अपनी हवस का शिकार बनाया जब वह नशे की हालत में थी और टैक्सी में सीधे बैठ भी नहीं सकती थी। ३० वर्षीय नितिन को छह साल कैद की सजा सुनाई गई है। चार साल तक उसे पैरोल भी नहीं मिलेगी।
हैदराबाद निवासी नितिन स्नातक है और भारत में कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर चुका है। वह २००८ में ऑस्ट्रेलिया आया था। अपने जीविकोपार्जन के लिए वह टैक्सी चला रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जज ने उसका नाम यौन उत्पीडऩ करने वाले लोगों की सूची में १५ साल तक शामिल करने को कहा है। यह घटना पिछले साल चार नवंबर की है। छात्रा की हालत को देखते हुए उसे घर तक छोडऩे के लिए कुछ भले लोगों ने नितिन को ५० डॉलर (करीब २७००00 रुपये) भी दिए थे। जज ने नितिन से कहा, जनता यह उम्मीद करती है कि टैक्सी में वह सुरक्षित है। लडक़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी तुम पर थी जब उसकी मदद करने वाले लोगों ने उसे घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए तुमको टैक्सी का किराया दिया। मगर लडक़ी के साथ दुष्कर्म करके तुमने इस विश्वास को तोड़ दिया। पीडि़त उस समय कुछ व्यक्तिगत समस्याओं से परेशान थी इसलिए उसने ज्यादा मात्रा में शराब पी ली थी। नितिन ने घर पहुंचाने से पहले लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया था। अगले दिन लडक़ी ने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया।
Comments are closed.