अमेरिका में तय हुआ दो साल का बजट

capitol_2761898bअमेरिका , अमेरिकी कांग्रेस ने सरकारी बजट पर तीन साल से चले आ रहे अस्थिरता के दौर को खत्म करते हुए नई बजट राशि का एलान किया है. वॉशिंगटन में सरकार और विपक्ष इस फैसले पर पहुंचे ताकि भविष्य में सरकार का कामकाज रूकने की नौबत न आए.
इसी साल अक्तूबर में सरकारी बजट पर कोई फैसला न आने की वजह से बहुत से सरकारी विभागों में कामकाज ठप्प पड़ गया था. मंगलवार को वॉशिंगटन में हुए इस समझौते में २०१४ और २०१५ के लिए ८५अरब डॉलर का वार्षिक बजट तय किया गया है जो वर्तमान बजट सीमा से थोड़ा ऊपर है. अगर इस समझौते को जल्दी स्वीकार नहीं किया जाता है तो जनवरी में फिर से कई सरकारी विभाग मुश्किल में पड़ सकते हैं. अक्तूबर में १६ दिनों तक कुछ अमेरिकी सरकारी विभागों में कामकाज रूकने के बाद प्रशासन जिस समझौते पर पहुंचा था उसकी समयसीमा १५ जनवरी को खत्म होनी है. इसके पहले नए बजट का पास होना बहुत जरूरी है. १९८६ के बाद ये पहला मौका है जब एक बंटी हुई कांग्रेस साथ मिलकर किसी समझौते पर पहुंची है.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बजट पर जारी गतिरोध दूर होने को एक अच्छी शुरुआत बताते हुए कांग्रेस से इसे जल्दी से जल्दी पारित करने की अपील की है. ओबामा ने कहा, ये अच्छे संकेत हैं कि डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन्स दोनों कांग्रेस में इस पर सहमत हैं और साथ ही ऐसा फैसला लेने से बचे हैं जिसमें दूरदर्शिता न हो और जिससे वित्तीय संकट और बढ़े.
प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव्स के स्पीकर जॉन बोनर ने समझौते का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी खर्चे में एक बार ही कटौती करने की बजाए इसके लिए कोई स्थायी कार्यक्रम होना चाहिए जिससे सचमुच बचत हो.

 

You might also like

Comments are closed.