राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता चाहते हैं शरीफ

M_Id_387814_Nawaz_Sharifइस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आतंकवाद पर भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की वार्ता के इच्छुक हैं। उन्होंने बुधवार को कहा, पाकिस्तान और भारत को आतंकवाद से संबंधित मामलों पर एनएसए स्तर की बातचीत की व्यवस्था बनानी चाहिए क्योंकि इससे दोनों पक्षों की सभी चिंताओं को दूर करने में मदद मिलेगी। शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर शांति को लेकर संतोष जताते हुए कहा, नियंत्रण रेखा से जुड़ी बैठकों की मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने यह टिप्पणी पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन से बातचीत करते हुए की।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार शरीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान अपने पड़ोसियों खासकर भारत के साथ मित्रवत संबंध में यकीन करता है। भारत के साथ सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण व कूटनीतिक ढंग से बातचीत के जरिये हल किया जाना चाहिए।’ पाकिस्तानी पीएमओ के बयान के मुताबिक, ‘हमारे पास शांति के साथ रहने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यही पाकिस्तान और भारत के हित में है।’ शरीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत को एनएसए की बैठकों की व्यवस्था बनानी चाहिए, जिससे आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हो सके। इससे दोनों पक्षों को अपनी चिंताओं को दूर करने में मदद मिलेगी।’

 

You might also like

Comments are closed.