एक दिन दिल्ली का सीएम बनेगा केजरीवाल : अन्ना हजारे

मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर खुशी जताई है। केजरीवाल को किसी पार्टी का समर्थन नहीं लेने की सलाह देते हुए अन्ना ने कहा कि एक दिन वह दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा। अन्ना के मुताबिक दिल्ली के आंदोलन ने भी केजरीवाल की मदद की।
चुनाव से पहले केजरीवाल की पार्टी के लिए प्रचार से इन्कार करने वाले अन्ना ने रालेगण सिद्धि में पत्रकारों से कहा, केजरीवाल को किसी पार्टी से समर्थन नहीं लेकर दोबारा चुनाव में जाना चाहिए। कांग्रेस को लोगों ने पूरी तरह नकार दिया है। इससे पहले दिन में उन्होंने कहा था कि केजरीवाल की पार्टी एक अच्छा विपक्ष साबित होगी और सरकार को सही दिशा दिखाएंगे। शीला दीक्षित की हार पर उनका कहना था, दिल्ली की मुख्यमंत्री को हराना छोटी बात नहीं हैं। लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है।

 

 

You might also like

Comments are closed.