पार्टी से नहीं मिला पूरा सहयोग: शीला दीक्षित
नई दिल्ली । कांग्रेस में हार के बाद अब रार मचने की भूमिका तैयार होने लगी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय का ठीकरा प्रदेश संगठन के सिर फोड़ते हुए निवर्तमान मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि उन्हें पार्टी से जिस प्रकार का सहयोग व समर्थन मिलना चाहिए था, वैसा नहीं मिला। यह भी कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए किसी भी प्रकार का समर्थन देने अथवा उससे गठबंधन करने का कोई फैसला नहीं किया है।
सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि हमलोगों से कहां चूक हुई, पार्टी का इतना खराब प्रदर्शन क्यों हुआ, इन तमाम बातों पर अभी विचार नहीं किया गया है। लेकिन हमें पूरा यकीन था कि दिल्ली में बेहतरीन शासन देने की वजह से जनता कांग्रेस को ही चुनेगी। मालूम हो कि चुनाव के कुछ महीनों पूर्व तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल व सरकार की मुखिया शीला दीक्षित के बीच बेहद तल्ख रिश्ते थे। एक ऐसा भी मौका आया था जब शीला मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से मिलकर यह मांग की थी कि वह सोनिया गांधी से अग्रवाल को पद से हटाने की बात करें।
Comments are closed.