बाबा रामदेव पर चंडीगढ़ गैंगरेप पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने का आरोप

Baba_Ramdev_36251421-300x266चंडीगढ़। योग गुरु बाबा रामदेव को चंडीगढ़ गैंगरेप पीड़िता से संवेदना जताना महंगा पड़ गया है। उन पर पंजाब पुलिस के पांच पुलिसवालों की दरिंदगी की शिकार गैंगरेप पीड़ित छात्रा की पहचान सार्वजनिक का आरोप लगा है। चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने इसकी शिकायत नेशनल कमीशन फॉर वुमन में की है। यूथ कांग्रेस चंडीगढ़ के महासचिव यादविंदर मेहता ने कहा कि बाबा रामदेव ने गैंगरेप पीड़ित के घर अपने समर्थकों के साथ जाकर उसकी पहचान सार्वजनिक कर दी है। यह कानून का उल्लंघन है। रामदेव के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया जाना चाहिए।

दूसरी और इस बात का जवाब कोई नहीं दे पा रहा कि बाबा रामदेव को लड़की के घर का पता किसने बताया? पुलिस ने या फिर बीजेपी के पदाधिकारियों ने। पुलिस मुकर चुकी है, डीआईजी आरएस घुम्मन के मुताबिक उन्होंने बाबा को न जाने की नसीहत दी थी, लेकिन बाबा नहीं माने, उनके पास एड्रेस पहले से था। वहीं बीजेपी के सौरभ जोशी के मुताबिक उनकी तो बाबा से बात तक नहीं हुई।

गौरतलब है कि शनिवार को चंडीगढ दौरे पर आए रामदेव ने एक नजदीकी गांव में पीडिता के घर जाकर उससे मुलाकात की और सहयोग का आश्वासन दिया था।

You might also like

Comments are closed.