राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट ?

RahulGandhi_CII_APनई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी के मद्देनजर 17 जनवरी का दिन अहम माना जा रहा है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि 17 जनवरी को महिला कांग्रेस राहुल को पीएम उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पेश कर सकती है। गौर हो कि लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस का 17 जनवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का सम्मेलन होने जा रहा है।

बीजेपी ने जहां लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा इस साल सितम्बर में ही कर दी थी, वहीं इस बात की आलोचना हो रही थी कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित करने से कतरा रही है ।

सरकार और कांग्रेस के बड़े नेता राहुल को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की बात कह चुके हैं। फिर भी पार्टी के नेताओं में दुविधा बरकरार है। मगर एक बात तय है कि 17 जनवरी की एआईसीसी की बैठक में राहुल को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कार्यकर्ता से लेकर छोटे बड़े नेता मंच से उठा सकते हैं।

You might also like

Comments are closed.