अमेरिका एवं कैनेडा की सरहद पर व्यापार में ढील देने पर खुशी का माहौल
टोरंटो, नेडियन कुरियर एंड रस्द एसोसिएशन (सीसीएलए) ने सरहद कार्यवाही योजना (बार्डर एक्शन प्लान) के बारे अब तक मिली कामयाबी के लिए अमेरिका एवं कैनेडा की सरकारों को मुबारकबाद दी है। एसोसिएशन ने तैयशुदा समय में अपना कार्य पूरा करने पर खुशी व्यक्त की है। एसोसिएशन का मानना है कि सरहद द्वारा दोनों देशों के बीच वस्तुओं का आयात निर्यात एवं खरीद बेच से उद्योग जगत के साथ साथ सभी ग्राहकों को बहुत लाभ मिलेगा। सीसीएलए के सीईओ एवं मुखी डेविड टर्नाबुल ने कहा कि सरहद मामलों में दोनों देशों की सांझी कोशिश से दोनों देशों के बीच व्यापार की गति तेज होगी। सरहद के इधर उधर लोगों को न सिर्फ रोजगार मिलेगा बलकि दोनों देशों के आर्थिकता भी मजबूत होगी। इसके बाद ऐसी नीतियां संसार भर में विश्व व्यापार को बढ़ाने में मदद करेंगीं। सीसीएलए ने दोनों देशों के मंत्रियों फास्ट एवं बलेनले को इस प्राप्ती के लिए बधाई देते हुए उम्मीद व्यक्त की कि सरकारें भविष्य में भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगीं।
उल्लेखनीय है कि कैनेडियन कुरियर एंड रस्द एसोसिएशन हर समय जरूरत पडऩे पर संवेदनशील डलिवरी प्रदान करने वाली मशहूर कंपनी है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका एवं कैनेडा ने सरहद द्वारा कुछ वस्तुओं का व्यापार करने के ढंग में कुछ ढील दी है।
Comments are closed.