रिचट्री नेचुरल मार्किट रेस्टोरेंट की आमद अब टोरंटो में बिखेरेगी खानों की खुश्बो

imagesटोरंटो,यहां रिचट्री नेचुरल मार्किट रेस्टोरेंट ने टोरंटो ईटन सेंटर (टीईसी) में अपनी सेवाएं शुरू करके न सिर्फ स्थानीय लोगों को ही लजीज खाने मुहैया कराने की शुरूआत की है बलकि इस केंद्र से क्षेत्र के आसपास के स्थानों पर भी जाइकेदार खानों की सप्लाई दी जाएगी। रिचट्री नेचुरल मार्किट रेस्टोरेंट 11 ऐसे विभिन्न व्यंजन मुहैया कराने वाले ग्रुप है जो यह लजीज खाने कुदरती एवं जैविक पदार्थों से तैयार करता है। गैर सेहतमंद भोजन पदार्थों से इस गु्रप ने हमेशा दूरी ही बना कर रखी है। मुख्य कार्यकारी आफिसर श्री रौबिन मिशेल ने कहा, ”रिचट्री नेचुरल मार्किट रेस्टोरेंट एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां बहुत सी चीजें इक्_ी मिलती हैं।ÓÓ उसने कहा कि यह रेस्टोरेंट ताजा एवं जायकेदार व्यंजन स्थानीय कुदरती एवं जैविक पदार्थों से आधुनिक तकनीकों से तैयार करता है और साधारण लोगों को मुहैया कराता है। बिलकुल नई तकनीक एवं कुदरती वसीलों से प्राप्त वस्तुओं का मिश्रण भिन्न प्रकार का आनंददायक भोजन तैयार करता है। सीईओ ने कहा, ‘रिचट्री मार्किट रेस्टोरेंट की यही कोशिश होती है कि ग्राहकों को अच्छा एवं विटामिन युक्त भोजन आसानी से उनके द्वार पर ही मुहैया कराया जा सके।ÓÓ रिचट्री मार्किट रेस्टोरेंट ताजा भोजन, कुदरती, जैविक पदार्थों एवं साफ सुथरे पर्यवरण से सामर्गी ले कर तैयार करता है। जो जीच अच्छी नहीं, वो कभी भी रिचट्री रेस्टोरेंट से नहीं मिलती। स्थानीय लोगों की राय मुताबिक रिचट्री रेस्टोरेंट द्वारा तैयार किया खाना जहां आम व्यक्ति के लिए अच्छा है, वहां यह धरती एवं हमारी कौम के लिए भी अच्छा है।
रेस्टोरेंट के एस वी पी आप्रेशंस शीगे हटनाका ने कहा कि इतनी मसालेदार एवं स्वाद भरी चीजें एक ही समय तैयार करना एवं ग्राहक के सामने पेश करना हमारे लिए कोई अहंकार वाली बात नहीं बलकि यह तो हमारी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। इस समय हमारी कारीगर टीम भी उतनी उतेजित है जितने हम खुद। इस नई शाखा के उद्धाटन का मुख्य मक्सद कुछ अच्छा करने की लालसा है। तकनीक एवं अनाज उनकी मेहनत के बिना कुछ भी नहीं जो रिचट्री रेस्टोरेंट के बैनर में विभिन्न भोजन तैयार करते हैं।
सब कुछ कुदरती, जहां तक संभव हो, स्थानीय स्रोतों का इस्तेमाल, सिर्फ साफ सामग्री का इस्तेमाल, एंटीबॉयोटिक फ्री, कीट नाशक दवाओं से फ्री, भोजन तैयार करने एवं सलाद के लिए सिर्फ जैविक उत्पादनों का इस्तेमाल, कुछ भी बनावटी नहीं, रिचट्री नेचुरल मार्किट रेस्टोरेंट में तैयार किये भोजन की कुछ खास विशेषताएं हैं।
1. कौफी स्टेशन, 2. कस्टम ग्रिल : ओंटारियो कुदरती मास एवं तुरकी के बर्गर, 3. सलाद बार : जैविक मिर्शित एवं मैच सलाद, कुईट, 4. स्ट्रीट डेली : डेली सेंटविच, हाथों से बने पेनीनिसिज, घर का बना सूप, 5. स्ट्रीट ईटस: मैक्सिकन : टैकोस, 6. बोसको हेल्थ पीजा: पीजा, गलूटन फ्री पीजा, 7. हैपी बोल: चावलों से एशियाई तर्ज पर बने बोल्स, न्यूडलस, 8. स्वीट सरंडर: सारी कुदरती आइटम्स: जो कभी जमती नहीं, रिचट्री नेचुरल मार्किट रेस्टोरेंट में तैयार होते 11 लजीज खानों का हिस्सा हैं। ज्यादा जानकारी के लिए टविटर पर टविटर एंड रिचट्री मार्किट या डब्लयू डब्लयू डब्लयू टीइटी डॉट रिचट्री डॉट कॉम पर संपर्क किया जा सकता है।

You might also like

Comments are closed.