2014 में लूनी की सुस्त चाल बनी रहने की संभावना
नये साल के पहले दो सप्ताह में 3.1 प्रतिशत नीचे खिसकने वाले कैनेडियन डॉलर के 2014 में लगातार नीचले स्तर पर बने रहने की संभावना है। 2009 के बाद लूनी ने पहली बार इतनी गिरावट देखी है। गत दिनों लूनी अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले 0.07 अंकों से नीचे थी। बाद में इस की स्थिति में सुधार हुआ और यह 91.37 पर बंद हुआ। मजबूत अमेरिकी अर्थचारे द्वारा कैनेडियन करंसी पर दबाव बनाया जा रहा है। वर्लड बैंक द्वारा पेश की गई रिपोर्ट अनुसार विश्वव्यापी अर्थचारे में हो रहे सुधार के कारण ही कैनेडा की करंसी पर असर पड़ रहा है। बाकी विकासशील देशों के मुकाबिले लूनी पिछले छ महीनों से लडख़ड़ा रहा है।
Comments are closed.