आरेंज ने काटे 25 पद

ओटव,रेंज के पूर्व बॉस क्रिस माजा के शाही खर्चों को खत्म करने के लिए अब आरेंज द्वारा 25 सीनियर पदों को खत्म कर दिया गया है। गत दिनों आरेंज के मिसीसागा हेडक्वार्टर्स में यह बुरी खबर आई। एक मिलियन डॉलर की बचत करने के लिए यह पद खत्म किये जा रहे हैं। आरेंज के प्रधान एवं सीइओ डा. एंड्रयू मैकेल्म ने बताया कि एजंसी में 650 कर्मचारी हैं और सब से उंची श्रेणि पर अधिक संख्या मैनेजर्स की है, यह सब माजा द्वारा आरेंज को विश्वव्यापी स्तर पर नई बुलंदियों पर पहुंचने के लिए की जा रही कोशिश का हिस्सा था। मैकेल्म ने कहा कि इतने कर्मचारियों वाली कंपनी में ढेर सारे मैनेजरों का होना वाजिब नहीं है। मैकेल्म ने कहा कि यह सब इस संस्था को सही राह पर लाने के लिए किया जा रहा है और एडहॉक वाले पदों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब इस संस्था के लक्ष्य को ओंटारियो पर ही केंद्रित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हम विश्वव्यापी सोच को मुख्य रख कर काम नहीं कर रहे।

You might also like

Comments are closed.