आर्कटिक में रूस से सहयोग जारी रखेगा कैनेडा : बेअर्ड
टोरंटो,बेशक समलिंगियों के अधिकारों, यूक्रेन में सियासी रुकावटी गतिविधियों या समलिंगियों को अपनाने की सोच पर विवाद जैसे कई मदभेज मौजूद हैं पर आजकल कैनेडा एवं रूस के बीच खींचतान की कोई कमी नहीं है। पर विदेश मंत्री जौहन बेअर्ड के अनुसार यह सब कुछ कोई अलोकारी बात नहीं है। रूस के तथाकथित समलिंगी कानून के आलोचक बेअर्ड का कहना है कि दोनों देश आर्कटिक को ले कर आपसी तालमेल बिठा सकते हैं। एक ताजा इंटरब्यू में बेअर्ड ने कहा है कि आर्कटिक के अन्य मुद्दों पर दोनों देश अच्छी तरह काम करते आए हैं और भविष्य में भी मिल कर चलेंगे। उन्होंने कहा कि अपने रूसी हमरुतबा अधिकारी सरजेई लेवरॉव से उनके पेशेवाराना सबंध हैं। कुछ मुद्दों पर उनकी सोच आपस में नहीे मिलती पर लेवरॉव अपनी सरकार के लिए काफी समार्ट एवं तजुर्बेकार विदेश मंत्री हैं। हाल ही में बेअर्ड द्वारा यह भी कहा गया था कि कैनेडा अपने आर्कटिक के हिस्सेदारों के साथ सहयोग जारी रखेगा और अच्छे पड़ौसी के तौर पर जो जिम्मेदारी निभाई जानी चाहिए है निभाएगा।
Comments are closed.