सीअर्स कैनेडा में 1600 कर्मियों की होगी छांटी

imagesटोरंटो,सीअर्स कैनेडा इनकार्पोरेशन द्वारा 1600 कर्मियों की छांटी करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी के अनुसार यह कदम खर्चों को कम करने के लिए उठाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि तर्क गणित को ठीक करने के लिए देश भर के गोदामों में से 283 नौकरियां खत्म की गई हैं। जिन गोदामों पर इस फैसले का असर हुआ वे हैं कैलगिरी, मांट्रियल, बैलेविले एवं वाअन-ओंटारियो एवं वेंकूवर के सबअर्ब स्थित गोदाम। अगले नौ महीनों में सीअर्स कैनेडा अपने टोरंटो, मांट्रियल एवं बैलेविले, ओंटारियो स्थित तीन कस्टमर केयर कॉल सेंटरों पर बाहरी स्रोतों से 1,345 संबंधित सेवाएं प्राप्त करेगी। इससे पहले कंपनी 2008 में आपना हेमिल्टन स्थित दफ्तर बंद कर चुकी है और उस समय 140 कर्मियों की छांटी की गई थी। एक साल बाद कंपनी ने अपने रेजाइना स्थित दफ्तर बंद कर दिया और 250 लोगों की नौकरी जाती रही। कंपनी के प्रेसीडेंट एवं सीइओ डग कैंपबेल का कहना है कि ताजा कटौतियां कंपनी के स्वास्थ के लिए जरूरी है। इस तरह के फैसले जल्दबाजी में या सोच विचार किये बिना नहीं लिए जाते। हम सीअर्स कैनेडा के सुनहरे भविष्य के लिए ही यह सब कर रहे हैं।

 

You might also like

Comments are closed.