कांग्रेस की हार देख सोनिया ने बेटे राहुल को बचाया : मोदी
नई दिल्ली, बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक के आखिरी दिन भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दे लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मोदी ने कहा कि देश ने इतना अंधेरा कभी नहीं देखा जितना कांग्रेस के पिछले एक दशक के शासन में देखा है। भारत इतना नेता विहीन देश कभी नहीं दिखा। मोदी के मुताबिक कांग्रेस राज में किसान खुदकुशी कर रहे हैं। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। महिलाओं को सुरक्षा की चिंता है।
कांग्रेस अधिवेशन पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि देश भर से उनके कार्यकर्ता पीएम उम्मीदवार की उम्मीद लेकर आए थे, लेकिन वापस लौटे तीन सिलेंडर लेकर। मोदी के मुताबिक कांग्रेस अपने संविधान की दुहाई देती है मगर सरदार पटेल को उसने पीएम नहीं बनने दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कौन सी लोकतांत्रिक परंपरा के चलते राजीव गांधी पीएम बनें। 2004 में मनमोहन सिंह कौन से लोकतांत्रिक परंपरा के चलते पीएम बने।
मोदी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हार सामने देखकर कौन मां अपने बेटे की राजनीतिक बली चढ़ाएगी। मोदी ने राहुल का नाम पीएम उम्मीदवार के लिए घोषित न करने पर सोनिया गांधी को आड़े हाथ लिया। इसके अलावा मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए शायद ये शर्म की बात है कि उसकी टक्कर एक चायवाले से है। मोदी के मुताबिक वो नामदार हैं और मैं कामदार हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सामंती सोच शायद ये है कि वो पिछड़ी जाति में पैदा हुए व्यक्ति के खिलाफ कैसे चुनाव लड़ेंगे।
Comments are closed.