भटकल को छुड़ाने के लिए केजरीवाल को अगवा करने की फिराक में आतंकी
नई दिल्ली. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने आशंका जताई है कि आतंकी संगठन (आईएम) इंडियन मुजाहिदीन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अगवा कर सकता है। आईबी की ओर से मिले ‘इनपुट’ के आधार पर केजरीवाल की सुरक्षा रविवार को बढ़ा दी गई, लेकिन उन्होंने एक बार फिर सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया। आईबी सूत्रों के मुताबिक आईएम केजरीवाल को आसानी से टारगेट बना सकता है। वह जानता है कि केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से इनकार दिया है। बहरहाल, केजरीवाल की जान को खतरा बढ़ता देख उन्हें एक बार फिर जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का प्रस्ताव दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि आईएम यासीन भटकल को छुड़ाने के लिए केजरीवाल के अपहरण की साजिश रच रहा है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को आईबी का ‘इनपुट’ मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर केजरीवाल से मिलने पहुंचे। उस समय केजरीवाल पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक में व्यस्त थे। पूरे हालात के बारे में केजरीवाल को बताया गया और उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा का प्रस्ताव दिया गया।
Comments are closed.