कैनेडा स्थित अपनी कमर्शियल रियल अस्टेट संपत्ति में से अधिकतर को बेचेगी बलैकबेरी

वाटरलू, ओंटारियो बलैकबेरी द्वारा कैनेडा स्थित अपनी कमर्शियल रियल अस्टेट संपत्ति में से अधिकतर को बेचा जा रहा है। पर संघर्ष कर रही इस समार्टफोन निर्माता ने यह बताने से इन्कार कर दिया है कि उसको इस बिक्री से कितनी आय होने की उम्मीद है। वाटरलू, ओंटारियो स्थित बलैकबेरी ने कहा कि जिस संपत्ति को बेचले की कोशिश की जा रही है उसकी करीबन तीन मिलियन स्कुयेर फीट जगह बनती है। बाजार बंद होने के बाद जारी की गई रिलीज में कंपनी ने कहा कि बलैकबेरी द्वारा इस बिक्री संबंधी जानकारी जरूरत मुताबिक ही सभी के सामने लाई जाएगी। कंपनी इस समय सीबीआरई नाम की रियल अस्टेट कंपनी के साथ मिल कर काम कर रही है। यह रियल अस्टेट कंपनी बिक्री के लिए वित्तीय एवं मैनेजमेंट सेवाएं भी मुहैया कराती है। बलैकबेरी के सीइओ एवं एगजेक्टिव चेयरमैन जॉहन चेन ने कहा कि बलैकबेरी अपना मुख्यालय वाटरलू में ही रखने के लिए बचनबद्ध है और वैश्विक शाखाओं के अलावा कैनेडा में बलैकबेरी की अच्छी छवि है। क्रिस्मस से कुछ समय पहला यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू ने यह ऐलान किया था कि उन्होंने 41 मिलियन डॉलर में बलैकबेरी से पांच बिल्डिंग एवं जमीन खरीदी है।

You might also like

Comments are closed.