बंबार्डियर अपने 1700 कर्मचारियों की करेगी छांटी

मांट्रियल,बंबार्डियर द्वारा अपनी एरोस्पोस डिविजन में से छ प्रतिशत कर्मचारियों की छांटी की जा रही है। मांट्रियल स्थित कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अपने इस फैसले से अवगत कराया। कंपनी ने कहा कि नये जहाजों को लाँच करने में हो रही देर एवं मार्किट के सख्त हालात के कारण यह कटौतियां करना उनकी मजबूरी बन गई है। जिन 1700 कर्मचारियों की छांटी की जाएगी उनमें से 1100 तो अकेले मांट्रियल से ही संबंधित हैं और बाकी के 600 अमेरिका के विचिटा, कैनसस क्षेत्र से संबंधित हैं। कंपनी के वक्ता के अनुसार इन छांटियों से उत्पादन, असेंबली, इंजिनियरिंग एवं सेल्स के अस्थाई एवं स्थाई कर्मी प्रभावित होंगे। कंपनी द्वारा गत सप्ताह बताया गया था कि इसका नया सी-सीरीज कमर्शियल जेट 2015 के दूसरे मध्य तक तैयार नहीं होगा। कंपनी इस को तैयार करने के अपने लक्ष्य से पीछे चल रही है। बंबार्डियर ने कहा कि 2012 के मुकाबिले गत वर्ष उसको कमर्शियल एवं बिजनस जहाज तैयार करने संबंधित 19 प्रतिशत कम आर्डर मिले। कंपनी के शेयरों की कीमत में भी सात सेंट की गिरावट दर्ज की गई है।

You might also like

Comments are closed.